October 6, 2024

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 12 दिसंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़ापार में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक देवी प्रसाद यादव व संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक ब्रम्हानंद राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा पूजन किया गया।

प्रभारी प्रधानपाठक राठौर ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पर बताया कि मानव अधिकार सभी मानव के लिए समान अधिकार का होना है। असमानता, लैंगिक भेदभाव आदि के साथ ही प्राकृतिक अधिकार, नैतिक अधिकार, मौलिक अधिकार, कानूनी अधिकार, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार वह अधिकार है जो प्रत्येक व्यक्ति को मानव होने के नाते प्राप्त है। मानवाधिकार विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त है, क्योंकि वे स्वयं में मानवीय है और ये सभी अधिकार मानव समाज को आगे बढ़ाता है। इसलिए हम सभी को मानवता के लिए कार्य करना चाहिए। मुख्य अतिथि देवी प्रसाद ने अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी। बच्चों ने मानवाधिकार पर भाषण व नाट्य अभिनय प्रस्तुत किया, जो समानता पर आधरित था। भाषण में मौसमी को प्रथम, सकीना को द्वितीय, लाकेश को तृतीय व सांत्वना पुरस्कार छात्र प्रियांशु को दिया गया। नाट्य अभिनय में अंजलीए मुस्कान, दुर्गा, सानिया राज, रजनी, गौतम, आर्यन को प्रथम व द्वितीय स्थान मुस्कान एवं साथी को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा धीवर, प्रभा मरावी, लालजी कश्यप, सहायता समूह के सदस्य व विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। संचालन सकीना व मौसमी द्वारा किया गया। संस्था प्रधान ब्रम्हानंद राठौर ने आभार प्रकट किया।

Spread the word