December 26, 2024

गोलीकाण्ड का आरोपी डीजल माफिया साजिद खान पकड़ाया, पुलिस ने निकाला जुलूस

कोरबा 12 दिसम्बर। कुसमुंडा के रेलवे साइडिंग में 28 नवंबर की रात बिलासपुर के युवक सुमित कुमार चौधरी पर गोली चलवा कर अपने रंजिश को भुनाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी डीजल माफिया साजिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

साजिद खान के इशारे पर उसके शागिर्द रहे सुमित चौधरी ने गोपू पांडेय पांडेय, मुस्तकीम व अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। सुमित ने अपने ऊपर गोली चलवाई और प्रतिस्पर्धी रहे राजा खान, अभिषेक आनंद तथा अशरफ खान को फंसाने के लिए उनके ऊपर आरोप मढ़ दिया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा इस पूरे मामले की सूक्ष्म विवेचना करते हुए सारा सच सामने लाया गया और अपराधिक षड्यंत्र को उजागर किया गया। पूर्व में सुमित और मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपियों की तलाश की कड़ी में आज साजिद खान को गिरफ्तार किया गया। टीपी नगर चौक से उसकी परेड निकाली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले के शांति और सुकून में खलल डालने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the word