December 26, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*सोमवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, दशमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 13 दिसंबर 2021*

*देश में आज-कमल दुबे*

• पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे, दोपहर 1 बजे लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), मछलीपट्टनम द्वारा आयोजित इसके उत्पादों, ‘नाइट विजन डिवाइसेस’ की प्रदर्शनी का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

• संसद पर आतंकवादी हमले (13 दिसंबर 2001) के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली में संसद परिसर में पूर्वाह्न 10:30 बजे एक विशेष समारोह किया जाएगा आयोजित

• सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय लखनऊ में अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रीय हेल्पलाइन (NHAA) करेगा शुरू; टोल फ्री नंबर “14566” पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी हेल्पलाइन

• कर्नाटक विधानसभा का 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र बेलगाम के सुवर्ण विधान सौध में होगा शुरू

• दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

• आयुध निर्माणी तिरुचिरापल्ली (ओएफटी) एक सप्ताह के लिए रक्षा प्रदर्शनी करेगी आयोजित

• भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) सीए फाउंडेशन पाठ्यक्रम परीक्षा आयोजित करेगा

• शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) स्वर्ण मंदिर, अमृतसर में किसान संगठनों के नेताओं को करेगी सम्मानित

• फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुडापेस्ट में चार विसेग्राद देशों – हंगरी, पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग.

Spread the word