December 23, 2024

अवैध उत्खनन पर राजस्व विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जप्त

कोरबा 14 दिसंबर। जिले में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्क होकर लगातार निगरानी किया जा रहा हैं। अवैध उत्खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम नकटीखार में मुरूम का अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर छापामार कार्रवाई की गई। राजस्व अमला द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान नकटीखार में अवैध रूप से मुरूम का खनन कर रहे लोगों के ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है। नकटीखार में अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को तहसीलदार श्री हरिशंकर यादव की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया है। अवैध उत्खनन में शामिल सभी मशीनों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

Spread the word