December 23, 2024

मधुमक्खी के काटने से वनकर्मी की मौत

कोरबा 14 दिसंबर। बांगो थानांतर्गत ग्राम कछार में रहने वाले एक वनकर्मी की मधुमक्खी के काटने से मौत हो गई। मृतक का नाम बालकृष्ण यादव हैएजो वन विभाग के जंगल में सुरक्षाकर्मी के रुप में कार्यरत था। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे जब वह ड्युटी पर तैनात था तब बालकृष्ण पर मुधमक्ख्यिों ने हमला कर दिया।

इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। काफी समय तक वह मौके पर ही पड़ा रहा। गांव का एक व्यक्ति लकड़ी लेने जंगल गया तब बालकृष्ण को मौके पर पड़ा हुआ देखा तब उसने परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद उसे पोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहां उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में हमने वन विभाग के अधिकारियों से बात की तब उन्होंने बालकृष्ण के वनकर्मी होने की बात से इंकार कर दिया हालांकि उसके घर वाले बालकृष्ण को वनकर्मी करार दे रहे है।

Spread the word