December 23, 2024

गुरु घासीदास जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा 15 दिसंबर। गुरु घासीदास जयंती पर 17 दिसंबर से सतनामी कल्याण समिति की ओर दो दिनी कार्यक्रम टीपी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में आयोजित होगी। 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे शहर के सीतामणी चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जयंती कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद व अध्यक्षता कोरबा सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसके बंजारा करेंगे।

बुधवार को तिलक भवन में पत्रकार वार्ता में सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसके बंजारा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को शाम 4 बजे पंथी नर्तक दलों की प्रस्तुति से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। दूसरे दिन 18 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित राम केरकेट्टा, ननकीराम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद व अन्य के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसी दिन समाज की युवा टीम के लक्ष्य चतुर्वेदी, विनोद डहरिया, सत्येन्द्र डहरिया, शब्बीर जांगड़े, विजय आदिले, रिंकु आदिले व समिति के पदाधिकारियों के साथ सीतामणी से शोभा यात्रा निकालेंगे। जो मुख्य मार्ग से होकर टीपी नगर सतनाम प्रांगण पहुंचेगी। जैतखाम में ध्वजारोहण के बाद पूजा की जाएगी। पंथी स्पर्धाएं भी होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Spread the word