December 23, 2024

आत्महत्या कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान

कोरबा 16 दिसंबर। दर्री थाना अंतर्गत आने वाले अयोध्यापूरी में परिवारिक विवाद से त्रस्त एक युवक आत्महत्या करने फांसी पर लटक रहा था। इस मामले की सूचना उसकी पत्नी ने दर्री थाना को दी । महिला उनके पति को बचाने की पुलिस से गुहार लगाई।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए दर्री थाना में पदस्थ 112 के पुलिस कर्मी शैलेन्द्र भोसले को तत्काल रवाना किया गया। थाना प्रभारी दर्री को सूचना दी गयी। दर्री थाना के 112 में तैनात शैलेन्द्र भोसले जब अयोध्या पूरी पहुंचे तो सूरज पाल चौहान फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। आरक्षक की सूझबूझ से युवक को नीचे उतारा गया। और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल आरक्षक की सूझ बुझ से एक युवक की जान बच गई है।

Spread the word