December 23, 2024

महाविद्यालयीन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ी

अब 30 दिसंबर तक मंगाए गए आवेदन

कोरबा 18 दिसंबर। शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, आई.टी.आई., नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, डाईट आदि संस्थाओं में नियमित अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 30 दिसंबर 2021 तक आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन के लिये ऑनलाईन पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि सभी कालेजों के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नये आवेदन एवं नवीनीकरण के आवेदन इसी पोर्टल पर स्वीकार किये जायेंगे। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ड्रॉफ्ट प्रपोजल 10 जनवरी 2022 तक लॉक कर दिये जायेंगे तथा सेंकशन ऑर्डर 15 जनवरी 2022 तक लॉक कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार स्वीकृत आवेदनों पर केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को अपने संस्था के सभी पात्र विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से वंचित रहने पर संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Spread the word