November 7, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शनिवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, वि.सं. 2078 तदनुसार 18 दिसंबर 2021*

*देश में आज-कमल दुबे*

• पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे।

• ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन नई दिल्ली मे भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात कर आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा तथा द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा कर रहे।

• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 18-20 दिसंबर 2021 तक नई दिल्ली में भारत-मध्य एशिया वार्ता की तीसरी बैठक की मेजबानी करेंगे। भारत, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बैठक में लेंगे भाग।

• केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल।

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, गृह मंत्री पुणे में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का उद्घाटन करेंगे तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन डी आर एफ) के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे।

• आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा 18 दिसंबर, 2021 को दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्यों के लिये 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा का शुभारंभ करेंगे।

• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी पालन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 18 दिसंबर को हैदराबाद के प्रगति भवन में जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

• कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर जायेंगे।

• जद (यू) मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को सक्रिय करने के लिए एक मेगा रैली आयोजित करेगा।

• केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के निर्देश पर दिल्ली सरकार छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलेगी।

• हैदराबाद के तेलंगाना कला भारती में 18 से 28 दिसंबर तक 34 वां हैदराबाद राष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा।

• ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट (डी/एन), तीसरा दिन एडिलेड ओवल

• राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस.

Spread the word