December 23, 2024

आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर 5 लाख रुपये की लूट

कोरबा 20 अगस्त। बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे एक कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट कर ली गई। आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक जेके टायर का कर्मचारी बांकी मोंगरा स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख रुपये आहरित कर दीपका जा रहा था कि चाकाबुड़ा गांव के पास मुख्य मार्ग में उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर अज्ञात लोगों ने रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Spread the word