December 23, 2024

युवक कांग्रेस ने सड़क मरम्मत को लेकर किया चक्काजाम

कोरबा 20 अगस्त। युवा कांग्रेस के युवाओं द्वारा बीते रविवार की रात तकरीबन 9 बजे युवा काँग्रेसी नेता व सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया गया। यह चक्काजाम बरमपुर के पास सकरे पुल पर किया गया।

चक्काजाम की खबर से ही पुलिस प्रसाशन एवम प्रबंधन के हाथ पांव फूल गये। आनन- फानन में सभी दौड़े भागे चक्काजाम स्थल पँहुचे। जहां मान-मनोवल्ल की शुरुवात हुई। जिसमे युवाओ की मांग थी कि कोरबा कुसमुंडा मार्ग में उड़ रहे धूल को नियंत्रित करने नियमित पानी छिड़काव। जल्द से जल्द सड़क मरम्मत हेतु भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग, जिस पर मोके पर पँहुचे पुलिस एवम प्रबन्धन के अधिकारियों ने हामी भर कर जाम खुलवाया। वहीं मधुसूदन दास ने जल्द ही काम शुरु नही किये जाने पर फिर से चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। इस चक्काजाम प्रदर्शन में मुख्य रूप से इंटक जिला सचिव हसन खान,युवा कांग्रेस जिला सचिव दीपक वर्मा,विधानसभा सचिव मुकेश सिंह,आशीष मित्तल,सन्तोष निषाद और अनेक लोग उपस्थित थे।

आपको बता दें कोरबा कुसमुंडा मार्ग के एक ओर फोर लेन का कार्य चल रहा, दूसरी ओर की सड़क बेहद जर्जर व गड्डो से भरी हुई है,ऐसे में एसईसीएल द्वारा इसके मरम्मत के लिये 2 करोड़ 76 लाख का टेंडर निकाला गया था। विभागीय सूत्र बताते है कि जिसमे से एक किश्त 50 लाख रुपये का भुगतान ठेकेदार को करने की प्रक्रिया की जा रही है, जबकि इस सड़क पर किस तरह से कार्य हुए है सभी जानते है, कुसमुंडा प्रबन्धन के सिविल अधिकारी शुरू से ही है। इस मार्ग पर डामरीकरण मरम्मत होने की बात करते आये हैं पर वे भी स्वयं इसके लिए उदासीन नजर आ रहे है, उधर कुसमुंडा के व्यापारियो ने भी आगामी 3 जनवरी 2022 को वृहत चक्काजाम की बात कही है। अब यंहा देखना लाजमी होगा कि प्रशासन व प्रबन्धन इस मार्ग पर मरम्मत शुरू करता है या आंदोलन का इंतजार करता है।

Spread the word