November 24, 2024

लूट की स्क्रिप्ट रचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 21 दिसंबर। पांच लाख रुपए हड़पने के इरादे से लूट की स्क्रिप्ट रचने के मामले में कथित प्रार्थी और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ के दौरान इस मामले में सच्चाई उजागर हुई। कोरबा में आरोपियों ने लखपति बनने के इरादे से योजना बनाई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

जिले के दीपका पुलिस थाना में चंदन पात्रे के द्वारा सोमवार को अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसने पुलिस को बताया था कि जे.पी.टायर के संचालक के लिए वह बांकीमोंगरा स्टेट बैंक से 5 लाख रुपए आहरित करने के बाद कार्यस्थल लौट रहा था। दीपका क्षेत्रांतर्गत गोबरघोड़ा जंगल के पास बांकी-दीपका मार्ग में बाइक सवारों ने उसे रोकने के साथ मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसी के साथ उसके पास रखे पांच लाख रुपए लूट लिये गए। कथित पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि मिर्च की जलन के कारण वह काफी देर तक मौके पर छटपटाता रहा। कुछ देर बाद राहगीरों ने उसे देखा और पानी की व्यवस्था कर राहत दी। पुलिस ने चंदन पात्रे की बात को सुनने के साथ मामला को समझा। इसी के साथ अपराध क्रमांक 322/21 धारा 394, 34 भादवि के तहत कायम किया। पुलिस को लग रहा था कि घटना में कोई ना कोई पेंच जरूर है। इसलिए उसने अपने तरीके से जांच-पड़ताल जारी रखी। सख्ती से पूछताछ करने के दौरान प्रार्थी टूट गया। उसके द्वारा इस सिलसिले में खास सहयोगियों के संबंध में जानकारी दी गई और पूरी प्लानिंग को स्पष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात में ही पात्रे के एक सहयोगी को ट्रांसपोर्ट नगर से उठा लिया जिसने इस योजना में विशेष सहयोग किया था। मौके से 50 हजार रुपए नगद भी बरामद कर लिये गए, जबकि कथित रूप से लूटी गई रकम का काफी हिस्सा भी पुलिस के कब्जे में आ गया है। यह भी जानकारी मिली कि आरोपी ने किसी काम के लिए एक कामकाजी की दुपहिया का उपयोग किया था, उसकी मुश्किलें भी बढ़ गई है। आज प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने घटनाक्रम और इससे जुड़े सभी तथ्यों को मीडिया के समक्ष साझा किया। बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word