November 24, 2024

10 दिनों से युवक लापता, विवाहिता हुई दस्तेयाब

कोरबा 21 दिसंबर। जिले में घटित दो अलग-अलग घटनाओं में एक ओर जहां युवक 10 दिनों से लापता है, जिसकी खोजबीन जारी है। वहीं दूसरी ओर विवाहिता को रूठकर कहीं अन्यत्र जाकर कोई हृदय विदारक कदम उठाने से पहले रामपुर चौकी पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर दस्तेयाब कर लिया।

जिले के पाली थानांतर्गत ग्राम खैराडुबान जो पाली थाना से 12 किमी दूर पड़ता है। वहां से शिवकुमार गोंड़ उम्र 19 वर्ष पिता मोतीचंद गोंड़ विगत 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे कोरबा टाउन में काम करने जा रहा हूं कहकर घर से निकला। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। दो-तीन दिनों तक उसका मोबाइल बंद रहने तथा उसके संबंध में कोई सूचना नहीं मिलने पर उसके पिता मोतीचंद गोंड़ ने कोरबा पहुंचकर नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड के अलावा होटलों आदि में अपने स्तर पर पतासाजी किया। मगर कहीं कोई जानकारी नहीं मिली, तो वापस घर लौट गया। इसके बाद रिश्ते-नाते के ठिकानों में उसकी खोजबीन किया। जानकारी नहीं मिलने पर कल दोपहर को पाली थाना पहुंचकर अपने पुत्र के लापता होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गुम इंसान क्रमांक 58/21 दर्ज करा दी।

इसी तरह एक अन्य घटनाक्रम में सिटी कोतवाली की रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत आरा मशीन वार्ड क्रमांक 20 कांशीनगर निवासी सावित्री दीवान उम्र 30 नामक विवाहिता अपने घर वालों को बिना बताए किसी बात पर रूठकर घर से निकल गई। इसके बाद उसके पति ने दोपहर को रामपुर चौकी पहुंचकर प्रभारी टीआई राजीव श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी। चौकी प्रभारी टीआई श्री श्रीवास्तव ने अपने हमराह महिला आरक्षक व पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुम इंसान खोज अभियान के तहत पीड़ित परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने के तारतम्य में कोरबा टाउनशिप में कहीं बाहर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही सावित्री दीवान को हुलिया के आधार पर दस्तेयाब कर उसे समझा-बुझाकर चौकी लाकर उसके पति को सुप्रर्द कर दिया।

Spread the word