December 23, 2024

रायपुर और कोरबा में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई

रायपुर 22 दिसम्बर। आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों में दबिश दी है। सुबह से ही टीम घर में दबिश देकर कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार कोरबा में IT की टीम कार्रवाई कर रही है। यहां अग्रसेन मार्ग में एस सी सी, दर्री रोड़ स्थित व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल उनके एक अन्य परिजन के घर में छापा पड़ा है। जानकारी के अनुसार अलग-अलग गाड़ियों में अफसरों की टीम पहुंची थी। बता दें कि व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के पास कई ब्रांडेड कम्पनियों की फेंचाइजी है। एस सी सी भी बड़ी कम्पनी है। सभी एक ही परिवार के हैं। यहां आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है।

इसी तरह रायपुर के चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम रवि सिंघल के घर पर छापा मारा है। बता दें कि रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक है। इसके अलावा शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आईटी ने की छापामार कार्रवाई जारी है। वहीं कॉलोनी में अन्य लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।

Spread the word