December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

बुधवार, पौष, कृष्ण पक्ष, तृतीया, वि.सं. 2078 तदनुसार 22 दिसंबर 2021

देश में आज-कमल दुबे द्वारा

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के परिचालन प्रदर्शन को देखेंगे।

• केंद्रीय संसदीय कार्य तथा कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी दोपहर 12 बजे संसद भवन, नई दिल्ली के कमरा संख्या 62 में मीडिया को ब्रीफ करेंगे।

• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल दोपहर 3:30 बजे डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में ‘अनुपालन बोझ को कम करने के लिए सुधारों के अगले चरण पर राष्ट्रीय कार्यशाला’ के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

• नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम (वीआईपी) की अध्यक्षता करेंगे, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के. विजय राघवन और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी नई दिल्ली में सुबह 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

• विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला म्यांमार की दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे, विदेश सचिव यात्रा के दौरान राज्य प्रशासन परिषद, राजनीतिक दलों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

• दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात करेंगे।

• महाराष्ट्र विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र मुंबई में शुरू होगा।

• 22 से 23 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑडिटोरियम में किसान एक्सपो का आयोजन होगा।

• केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड (सीसीएससीएसबी) नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में विनय मार्ग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी मंत्रालयों और विभागों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए विमेंस स्पोर्ट्स मीट आयोजित करेगा।

• चंबा में दो दिवसीय ‘रावी नदी महोत्सव’ होगा शुरू।

• पुरुषों की एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2021, जापान का फाइनल में दक्षिण कोरिया से होगा मुकाबला, मौलाना भशानी हॉकी स्टेडियम ढाका में कांस्य पदक के मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

• राष्ट्रीय गणित दिवस.

Spread the word