December 23, 2024

गौ पालक समिति ने करायी बछड़े की आंख का इलाज

कोरबा 22 दिसम्बर। गाौ पालक समिति के द्वारा मवेशियों सहित प्राणियों की देखभाल करने का काम किया जा रहा है। उसकी पहल पर एक बछड़े की आंखों से संबंधित समस्या को डॉ. जुगल किशोर दानी ने देखने के साथ निराकरण किया। अब बछड़े को परेशानी से मुक्त कर दिया गया है।

समिति के सदस्य आशीष गोयल ने बताया कि कोसाबाड़ी क्षेत्र में कुछ दिनों से एक बछड़े पर गौ पालक नजर रखे थे। संभवतः उसकी आंखों में समस्या थी और अक्सर पानी निकलने व देख नहीं पाने की तस्वीर बन रही थी। अपने स्तर पर मामले को समझने की कोशिश की गई लेकिन नतीजे नहीं आए। इस बारे में नेत्र चिकित्सक डॉ.दानी से चर्चा की गई। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ इस प्रकरण में रूचि ली और खुद होकर मवेशी की चिकित्सा की। जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। अब की स्थिति में मवेशी की दृष्टि संबंधी परेशानी काफी हद तक दूर हो गई है। गौ पालक समिति ने क्षेत्र के लोगों से कहा है कि अपने आसपास में समस्याग्रस्त मूक प्राणियों को देखे जाएं तो इस बारे में अवश्य सूचित करें। इसके लिए हरसंभव कोशि की जाएगी।

Spread the word