December 26, 2024

16 प्रधान आरक्षकों को एएसआई की पदोन्नति देकर लगाया स्टार

कोरबा 23 दिसंबर। एसपी भोजराम पटेल एवं एएसपी अभिषेक वर्मा ने जिले के 16 प्रधान आरक्षकों को विभागीय पदोन्नति नामावली के तहत तमाम वैधानिक पात्रताएं पूर्ण करने एवं प्रशिक्षण कैंप पुटपुरा से लौटने के बाद आज एसपी कार्यालय में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में उन्हें स्टार लगाकर एएसआई के पद पर पदोन्नति देते हुए उनके कर्तव्यबोध सहित सुखमय भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर एसपीए एएसपी के अलावा कोरबा सीएसपी योगेश साहू, दर्री सीएसपी सुश्री रितेश सिंह व जिले के कई एक थानेदार उपस्थित रहे। एसपी ने मनोज राठौर, घनश्याम सिंह, अश्वनी निरंकारी समेत उपरोक्त 16 को स्टार लगाकर पदोन्नति दी। कुछ की पदोन्नति बाद में होगी।

Spread the word