January 10, 2025

एस.एस.ग्रीन में चोरो ने किया हजारों का सामान पार

कोरबा 23 दिसंबर। तुलसी नगर मार्ग स्थित एस.एस.ग्रीन रेसिडेंस के कालोनी में चोरों ने धावा बोलकर नगदी रकम और अन्य सामान पार कर दिये। बाहर से लौटने पर मकान मालिक को इस बारे में जानकारी हुई।

कोतवाली थाना को इस बारे में अवगत कराया गया। एसएस ग्रीन के आवास क्रमांक बी.37 में रहने वाले जयपाल पांचाल निजी कार्यों से परिवार सहित बाहर गये हुए थे। इसी दौरान यहां पर चोरी की घटना हुई। पांचाल परिवार जब यहां लौटा तो दरवाजा का ताला टूटा मिला और भीतर का सामान अस्त-व्यस्त स्थिति में मिले। बताया गया कि यहां रखे कई सामान के साथ 16 हजार रुपए नगद पार हुए हैं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी है।

Spread the word