January 10, 2025

चोरी के डीजल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 23 दिसंबर। कुसमुंडा पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पास 60 लीटर डीजल जप्त किया है। थाना र्प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 27 वर्षीय ऋषि साहू निवासी बांकीमोंगरा के कब्जे से दो जेरीकेन में रखा डीजल मिला है। वह जेएनएल कंपनी ने हाईवा चालक है। वाहन संख्या सीजी 12 एम 5720 से ऋषि और उसके साथ भरत केंवट ने डीजल पार किया। इसे अन्यत्र ले जाया जा रहा था।

Spread the word