November 23, 2024

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने डायल 112 टीम को किया पुरस्कृत

कर्मचारियों के सूझबूझ से कार एक्सीडेंट के आहत को मिला नया जीवन

कोरबा 24 दिसंबर। थाना पाली क्षेत्र में डायल 112 कोबरा 2 में कार्यरत आरक्षक राजेश राठौर, सुरेंद्र कुमार कुर्रे एवम चालक महेंद्र जायसवाल पोटापानी लोकेशन से माखनपुर लोकेशन जाते वक्त रास्ते में देखा कि कार सीजी10 एएल- 4047 जो कि कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जाकर टकराई हुई थी कार के भीतर एक व्यक्ति बेहोशी के हालत में था। गाड़ी के अंदर गैस भरा हुआ था, गाड़ी का दरवाजा लाक हो गया था। कर्मचारियों द्वारा कार के साइड ग्लास को तोड़कर दरवाजा को खोलकर आदमी को बाहर निकाले। वह व्यक्ति सांस नहीं ले पा रहा था वहीं जमीन पर लेटा कर सीने में पंपिंग और मुंह के माध्यम से हवा देने पर वह व्यक्ति सांस लेने लगा जिसे सीएचसी पाली में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि घायल का नाम के.आर.भाल्लवी पिता टी. एल.भाल्लवी उम्र 53 वर्ष जो कि कृषि विभाग में मार्केटिंग एसडीओ के पद पर अम्बिकापुर में पदस्थ हैं जो अम्बिकापुर से बिलासपुर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। डायल 112 के कर्मचारियों की सूझबूझ एवं तत्परता से किए गए कार्य के कारण घायल को बचाया जा सका।

उक्त घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल को प्राप्त होने पर 23 दिसंबर 2021 को डायल 112 कोबरा 2 वाहन के कर्मचारी आरक्षक राजेश राठौर, सुरेंद्र कुमार कुर्रे, चालक महेंद्र जायसवाल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र, 500 रुपए के इनाम एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Spread the word