December 23, 2024

रायपुर 25 दिसंबर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बल्देव भाई शर्मा को ब्रज रत्न अवार्ड 2021 से अलंकृत किया गया। यह अलंकरण आगरा में आयोजित समारोह में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदान किया। समारोह आगरा के कलाकृति कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। इस समारोह में समाज एवं कला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 विभूतियों को अलंकृत किया।

प्रो.बलदेव भाई शर्मा को यह अलंकरण शिक्षा एवं राष्ट्र चिंतन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किया गया। यह आयोजन इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था। प्रो.बल्देव भाई शर्मा के अलावा हास्य कवि पद्मश्री काका हाथरसी, पूर्व वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया को भी ब्रज अलंकरण दिया गया।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बल्देव भाई शर्मा के ब्रज रत्न आवार्ड से अलंकृत होने पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा. आनंद शंकर बहादुर, डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ.शाहिद अली, डॉ.पंकज नयन पांडेय, डॉ. नृपेंद्र शर्मा, डॉ.राजेंद्र मोहंती सहित देश के विभिन्न शिक्षाविदों एवं पत्रकारों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Spread the word