December 23, 2024

शराब नहीं मिलने पर पति ने की पत्नी की हत्या

कोरबा 26 दिसंबर। मामला करतला थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम छिंदकोना का है। घटना 24 दिसम्बर की है जिसकी जानकारी 25 दिसम्बर को सुबह के वक्त पुलिस को हुई। यहां के निवासी जीरोन किस्पोट्टा ने पत्नी प्रेमा किस्पोट्टा के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पति-पत्नी दोनों ने शुक्रवार को घर पर शराब बनाया था जिसे पति ने बचा कर रखने को कहा था। रात 9 बजे बाहर से घर लौटा तो शराब खत्म हो चुकी थी। पूछने पर पता चला कि कुछ शराब पत्नी ने पी लिया था और कुछ को बेच दिया। यह जानकर पति ज़ीरोन आग बबूला हो गया। उसे बेल्ट से इतना मारा कि बेल्ट ही टूट गया और पत्नी बुरी तरह चोटिल हो गयी। पिटाई के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। ठण्ड में छोड़ दी गयी पत्नी सुबह के वक्त बाड़ी में मृत हालत में पड़ी मिली।

अत्यधिक रक्त स्राव और ठण्ड को मौत की प्रारंभिक वजह माना जा रहा है। ग्रामीणों से कल मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो मौत की वजह पति निकला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे जेल दाखिल कराया जाएगा।

Spread the word