October 5, 2024

मुड़ापार-अमरैय्या मार्ग के गड्ढों से लोग परेशान

कोरबा 26 दिसंबर। अरसा बीतने के बाद भी मुड़ापार. अमरैय्या बायपास सड़क की दुर्गति को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के कारण लोग परेशान है। रास्ता कैसे ठीक होगा, इसके लिए न तो नगर निगम रूचि ले रहा है और ना ही प्रशासन।

इस रास्ते से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन हल्के वाहन चलते हैं और लोग भी। सड़क के दोनों तरफ रिहायसी क्षेत्र स्थित है। वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण होने वाले शोरगुल और प्रदूषण के कारण लोग वैसे ही परेशान है। वाहनों के दबाव से रास्ता जर्जर हो रहा है। अनेक स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। समय के साथ उनका आकार बढ़ रहा है और इनके कारणों से परेशानी में इजाफा हो रहा है। सड़क के गड्ढों से हादसे भी हो रहे हैं। इससे लोगों का बजट प्रभावित हो रहा है, वहीं छोटे-बड़े वाहनों में तकनीकी खराबी भी आ रही है। इन सब को देखते हुए बार-बार मांग की जा रही है कि इस रास्ते को हरहाल में ठीक कराया जाए। कई मौकों पर विभिन्न माध्यम से अधिकारियों तक यह बात पहुंचायी गई। इसके बावजूद कोई नतीजे नहीं आ सके। इस इलाके के लोग चाहते हैं कि जिस तरह से दूसरे रास्तों को ठीक कराने के साथ राहत देने का काम किया जा रहा है, कुछ वहीं काम इस इलाके में होना चाहिए।

Spread the word