December 23, 2024

सडक दुर्घटना में दो युवक घायल

कोरबा 26 दिसम्बर। उरगा -हाटी मुख्य मार्ग पर करतला बस स्टेण्ड में तेज़ रफ्तार से विपरीत दिशा की ओर से आ रही मारुति वैन क्रमांक सीजी 04 एच बी 3698 ने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 13 ए एन 7982 पर बैठे दो युवक को ठोकर मार दी। दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।घटना स्थल पर लोंगो की भीड़ एकत्रित हो गई । घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने करतला सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया।जांच उपरान्त कोरबा रिफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक करतला बस स्टेण्ड पर करतला निवासी चन्दरदत्त पिता ललित राठिया 26 वर्ष और हिमांचल पिता रघुनन्दन राठिया 18 वर्ष दोनो सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर खड़े थे कि उरगा की ओर से मारुति वैन विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से खड़े मोटरसाइकिल सवार दोनो युवकों को ठोकर मारते हुए दस मीटर तक घसीटा।दोनो घायल युवक सरपंच परिवार के है, वे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने कही जा रहे थे।

Spread the word