December 23, 2024

बेलबंधा पहाड़ में मौजूद हैं हाथियों का दल

कोरबा 27 दिसंबर। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के केंदई रेंज के बेलबंधा पहाड़ में 43 हाथी पिछले 4 दिनों से विचरण कर रहे हैं। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है तथा हाथियों की लगातार निगरानी कर रहा है। इससे पहले हाथियों ने लगभग एक सप्ताह तक पसान रेंज में भारी उत्पात मचाकर वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों के नाकों में दम कर दिया था। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफी दहशत में थे। उत्पात के दौरान हाथियों ने हमला कर एक वृद्धा को मौत के घाट भी उतार दिया था। इतना ही नहीं आधा दर्जन मवेशियों की जान भी ले ली थी।

Spread the word