December 23, 2024

फलोद्यान परिसर बना शराबियों का अड्डा

कोरबा 27 दिसंबर। फुर्सत के पल बिताने के लिए कोरबा में कई उद्यान विकसित किए गए हैं। इनमें से कई अच्छी स्थिति में है और कई अपने हाल पर आंसू बहा रहे हैं। इनमें से फलोद्यान परिसर में को नशेड़ीओ ने अपने लिए सबसे अच्छा अड्डा बना लिया है। इसलिए इन स्थानों पर नशे से संबंधित सामान यहां वहां दिखाई पड़ता है ।

उद्यानों की दुर्गति को लेकर कोरबा क्षेत्र के नागरिक नाराज हैं । आनंद रैकवार ने बताया कि साफ.-सफाई से लेकर आने स्तर पर बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हरि सिंह बताते हैं कि कुछ साल पहले तक उद्यान अच्छी स्थिति में था लेकिन अब बदहाल हो गया है। जिस उद्देश्य के साथ बीते वर्षों में फलोद्यान तैयार किया गया, उसके स्थान पर दूसरे नजारे देखने को मिल रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि इस नाम को सार्थक करने के लिए आवश्यक प्रयास भी किए जाएं।

Spread the word