December 23, 2024

कोरबा 27 दिसंबर। जिले में वर्ष 2021 के आखिरी सप्ताह में एक ओर जहां पुलिस लंबित अपराधों के निकाल करने में उलझी हुई है, वहीं पुलिस के सामने दो जोड़े प्रेमी युगलों के दीपका व पसान थाना क्षेत्र से रहस्यमय ढंग से गायब होने की घटना ने परेशानी पैदा कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत ग्राम झाबर निवासी एक 18 वर्षीय युवती 24 एंव 25 दिसंबर की रात्रि 1 से दो बजे के मध्य अपने घर से अचानक गायब हो गई। सुबह युवती के नहीं होने पर परिवार के लोग उसकी खोजखबर में लग गए। दिन भर पता करने के बाद जब कहीं नहीं मिली तो इस घटना की रिपोर्ट उसके पिता ने दीपका थाने में गुम इंसान क्रमांक 38/21 के तहत दर्ज करा दी थी। पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली की एक 22 वर्षीय युवक भी उसी समय से गायब है। परिजनों द्वारा उसके ऊपर शंका जाहिर की गई है। फिल हाल पुलिस प्रेमी युगल की पतासाजी युद्ध स्तर पर कर रही है। जिससे की इस मामले में सच्चाई सामने ला सके।

Spread the word