December 25, 2024

बेरोजगार पेंटरों को दिया जाए सरकारी भवनों की पुताई का काम

कोरबा 28 दिसंबर। कुशल कामगार होने के बाद भी पेंटिंग और रायटिंग का काम करने वाले फ्लैक्स और होर्डिंग के दौर में बेरोजगार हो गए हैं। जिस तरह से नाई, धोबी, मोची मोटर मैकेनिक आदि को व्यवसायिक कार्यों के लिए सरकार की ओर से सहयोग किया जा रहा है उसी तरह पेंटरों को भी सरकारी भवन की पुताई, वाल पेटिंग, रायटिंग आदि का काम दिया जाए।

इस आशय सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर राईटर पेंटर वेलफेयर एसोसिएशन आफ कोरबा के बैनर तले पंजीबद्ध कामगारों ने रैली निकाली। तानसेन चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल संगठन के सदस्यों ने मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन पत्र कलेक्टर को सौंपा है। रैली का नेतृत्व कर रहे मालिक राम साहू ने बताया कि कम पढ़े लिखे और हुनरमंद पेटिंग कामगारों की जिले में कमी नहीं है। उन्हे शासन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। हाथ में कला होने के बाद भी उन्हे गरीबी और तंगहाली की जिंदगी झेलनी पड़ रही है। वर्तमान दौर में होर्डिंग, फ्लैक्स आदि का बोलबाला होने से उनके सामने रोजी रोटी की मुश्किलें आ गई। मालिक राम ने बताया कि समस्या दूर करने के लिए हमने शासन से गुहार लगाई है। अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांगों आवास के लिए सरकारी जमीन, बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए लोन, शासन के रिक्त पदों में कार्यकुशलता के अनुरूप भर्ती दी जाए। इसके अलावा ऊंची इमारत, दीवाल में काम करते समय होने वाली दुर्घटना में उन्हे तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। रैली के दौरान कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारे बाजी की। अध्यक्ष साहू ने बताया कि उनकी मांगे जायज हैं। मांगे पूरी नहीं होने संगठन की ओर से ली जाने वाली निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरा ने संगठन से जुड़े 200 से भी

Spread the word