November 7, 2024

कोरबा के किकबाक्सर्स ने जीते सात स्वर्ण तीन रजत व छह कांस्य

कोरबा 29 दिसंबर। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन एवं महाराष्ट्र स्पोर्ट्स किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट एवं जुनियर वर्ग की किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 26 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम बालेवाड़ी पुणे में किया गया। जिसमें देश के विभिन्न 26 राज्यों से लगभग 1600 खिलाड़ियों एवं आफिसिल्स ने हिस्सा लिया। छतीसगढ़ से 27 बालिका व 37 बालक समेत कुल 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोरबा के किकबाक्सर्स ने सात स्वर्ण, तीन रजत व छह कांस्य जीते।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया इस प्रतियोगिता में राज्य के 10 वर्ष से 18 वर्ष आयु के कैडेट एवं जूनियर वर्ग के 64 बालक बालिका एवं 10 आफिसियल विभिन्न वजन वर्गो में विभिन्न, जिलों से पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लो किक, म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स इवेंट्स की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया। मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में किकबाक्सिंग खेल की संस्था वाको को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता मिल गई है, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन जिसके अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल है, उसे भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय से संबद्धता है, साथ ही राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने हमारी संस्था को मान्यता दे दी है। किकबाक्सिंग खेल विश्विद्यालय एवं स्कूली खेल में भी शामिल है। कोरबा जिले के सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी से बालक वर्ग में 8 एवं बालिका वर्ग में 14 सहित कुल 22 किकबाक्सर्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Spread the word