December 23, 2024

अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

कोरबा 29 दिसंबर। सब्जी लेकर अपने घर जा रहे वृद्ध को अंबिकापुर की ओर से आ रहे ट्रक ने पोड़ी मार्ग में कल देर शाम रौंद दिया। जिसे उपचार के लिए पोड़ी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पोड़ी निवासी अली अहमद उम्र 70 वर्ष पिता जदी खान अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए पोड़ी साप्ताहिक बाजार गया था। सब्जी खरीदकर शाम 7 बजे के लगभग वापस घर लौट रहा था। उसी समय उसे अज्ञात ट्रक को लेकर अंबिकापुर की ओर से आ रहे चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया। इस दुर्घटना में वृद्ध अली अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बांगों पुलिस ने मृतक के दामाद विश्वनाथ प्रताप सिंह की सूचना पर मर्ग क्रमांक 95/21 कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word