December 23, 2024

डीजल चोरी का फरार आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 29 दिसंबर। कुसमुंडा खदान से बोलेरो वाहन में हजारों रूपए कीमती डीजल चोरी करने के मामले में फरार आरोपी को कुसमुंडा टीआई लीलाधर राठौर ने आज गिरफ्तार कर लिया।

कोरबा 29 दिसंबर। जानकारी के अनुसार विगत 20 सितंबर 21 को कुसमुंडा खदान से 280 लीटर डीजल चोरी कर बोलेरो में ले जा रहे तीन आरोपियों को कुसमुंडा टीआई श्री राठौर ने हमराह स्टाफ के साथ पकड़कर चोरी में प्रयुक्त बोलेरो व डीजल जप्त कर अपराध क्रमांक 537/21 धारा 379 भादवि के तहत जेल दाखिल कर दिया था। जबकि इस मामले में थाना पाली अंतर्गत ग्राम देवापारा निवासी सूरजकुमार गोड़ उम्र 30 पिता सुखदेव गोड़ फरार हो गया था। मुखबीर से मिली सूचना पर टीआई राठौर ने आज उसे गिरफ्तार कर उपरोक्त धारा अंतर्गत न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल करवा दिया।

Spread the word