November 23, 2024

राम मंदिर भूमि पूजन में भाग लेंगे सर संघचालक मोहन भागवत


अयोध्या 27 जुलाई। पांच अगस्त को श्री राम जन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन किया जाना है. इसके लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. संघ प्रमुख भागवत यहां संघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का भूमि पूजन करेंगे.
अयोध्या में यह पहला मौका होगा कि दो दिग्गज एक साथ अयोध्या में होंगे. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत यहां पर करीब 30 हजार वर्गफुट के परिसर में बने संघ के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पांच अगस्त को आने वाले 268 मेहमानों की सूची में उनका भी नाम है. भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख चार अगस्त को ही पहुंच जाएंगे. हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी उनका पूरा कार्यक्रम सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि वे संघ के नए कार्यालय साकेत निलयम का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसकी पुष्टि संघ के एक पदाधिकारी ने की है.
आंदोलन से जुड़े नेताओं- संतों को बुलाया जाएगा
गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं और संतों को बुलाया जाएगा. आमंत्रण की लिस्ट तैयार की जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से 150 से 200 लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा.पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, उमा भारती, कल्याण सिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई शख्सियतों को औपचारिक तौर पर आमंत्रण भेजा जाएगा.
Spread the word