December 23, 2024

डीआईजी ने विभिन्न बटालियन का किया निरीक्षण


कोरबा 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ नगर सेना के विभिन्न बटालियन की गतिविधियों का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए उच्च अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कड़ी में डीआईजी आरके ठाकुर कोरबा पहुंचे। उन्होंने रजगामार रोड स्थित नगर सेना के कार्यालय परिसर में जवानों की वार्षिक परेड का निरीक्षण किया और समस्याएं जानी।

जिला सेनानी पीबी सिदार के साथ डीआईजी ने नगर सेना परिसर में जवानों की यूनिफार्म और किट का जयजा लिया। कुछ मामलों में जरूरी सलाह दी गई। यहां की अच्छी व्यवस्था और जवानों के प्रदर्शन पर अधिकारी संतुष्ट नजर आए। मीडिया से भी चर्चा में उन्होंने वार्षिक निरीक्षण के उद्देश्य को स्पष्ट किया और स्थानीय अधिकारी की भूमिका को सराहा। डीआईजी के दौरे के साथ कोरबा जिला में नगर सेना के कामकाज को अच्छे नंबर मिल गए हैं। यह बात और है कि नगर सेना के जवानों के द्वारा वेतन बढ़ोतरी सहित कई मुद्दों को लेकर पिछले दिनों से जो मांग की जाती रही हैं उस पर कोई नतीजे अब तक नहीं आ सके है।

Spread the word