December 23, 2024

कोरबा 30 दिसंबर। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राताखार बस्ती निवासी एक युवक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाये जाते वक्त आज तड़के बीच रास्ते में संदिग्ध मौत होने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार राताखार बस्ती निवासी आकाश साहू उम्र 21 पिता हरिप्रसाद साहू की आज तड़के 5 बजे एकाएक हालत बिगड़ गई, जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। यहां आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने युवक को देखते ही उसकी बीच रास्ते में ही मौत होने की पुष्टि परीक्षण के दौरान कर दिया। चिकित्सक द्वारा युवक के बीच रास्ते में मौत होने के मामले को देखते हुए जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई इमरान खान को दी। अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word