December 23, 2024

हर काम देश के नाम- एनटीपीसी कोरबा द्वारा सरकारी स्कूल में बोरवेल एवं शौचालयों में पानी कनैक्शन सुविधा की शुरुआत

कोरबा 31 दिसंबर। सामुदायिक विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एनटीपीसी कोरबा ने 30 दिसंबर 2021 को गोपालपुर स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय में बोरवेल एवं शौचालयों में पानी कनैक्शन की सुविधा की नींव रखी।

स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सुगम बनाने के प्रयास के अंतर्गत ये सरहनीय कदम लिया गया। उदघाटन कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री बिस्वरूप बसु ने अपने कर कमलों से पानी कनैक्शन की सुविधा की नींव रखी। कार्यक्रम में एनटीपीसी टीम से महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ श्री शंभूशरण झा, अपरमहाप्रबंधक मानव संसाधन श्री मनोरंजन सारंगी, अपरमहाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ श्री आलोक पाल, उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन श्री बिजय स्वाइन, सीएसआर एवं सिविल विभाग के कर्मचारी गण एवं विद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री बिस्वरूप बसु ने कहा- एनटीपीसी कोरबा सामुदायिक विकास को हमेशा सर्वप्रथम रखते हुए आया है। आज बोरवेल एवं शौचालयों में पानी कनैक्शन की सुविधा की पहल इसी सराहनीय दृष्टिकोण को दर्शाता है। एनटीपीसी कोरबा वर्षों से समुदाय विकास के लिए निरंतर पहल करते आया है एवं सामाजिक कल्याण के लिए सदैव तत्पर है।

Spread the word