July 7, 2024

कलेक्टर पंप हाउस वासियों को तत्काल पट्टा दिलाए-सिन्हा

कोरबा 31 दिसंबर। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोरबा के सार्वजनिक उपक्रमों के आवंटित भूमि पर अवस्थित झुंगी बस्तियों के सर्वे कर तत्काल पट्टा देने के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर तत्कालीन एसडीएम सुनील नायक ने पंप हाउस मे 17 अगस्त 2021 को 3 दर्जन से अधिक राजस्व और नगर पालिक निगम के कर्मचारी व अधिकारियों ने सर्वे पूर्ण कर लिया है लेकिन आज दिनांक तक पंप हाउस झूंगी वासियों को पट्टा नहीं दी गई तथा अन्य वार्डों में आज दिनांक तक सार्वजनिक उपक्रमों में बसाहट झुग्गी वासियों का सर्वे नहीं किया गया है।

सिन्हा ने आगे बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को कोरबा एसडीएम व आयुक्त नगर पालिक निगम को एक पत्र लिखकर तत्काल पट्टा दिए जाने की मांग की थी लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक मुख्यमंत्री की घोषणा दिनांक 12/10/2019 के आदेश का पालन नहीं किया गया है। इस संबंध में विनोद सिन्हा ने कलेक्टर कोरबा को एक पत्र लिखकर पूर्व में एसडीएम आयुक्त को दिए गए आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पंप हाउस वासियों को पट्टा दिलाने हेतु एसडीएम आयुक्त को तत्काल निर्देशित करें ताकि माननीय मुख्यमंत्री के आदेश का पालन हो सके। सिन्हा ने कलेक्टर से सभी वार्डों में सार्वजनिक उपक्रमों पर अवस्थित झुंगी वासियों को सर्वे कराकर तत्काल पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

Spread the word