July 7, 2024

कोरबा 31 दिसंबर। जिले में आज कोविड जांच के बाद 21 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। आज कटघोरा के ग्रामीण इलाकों में नौ कटघोरा शहर में छह, कोरबा शहर में तीन, पाली में एक और पौड़ी उपरोड़ा में दो कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितों में 11 पुरुष और 10 महिलाये शामिल है।

कोविड संक्रमण की गंभीरता और ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज मिले संक्रमितों में से लक्षण वाले रोगियों को तत्काल विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती करा इलाज़ कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए है। आज कटघोरा ब्लॉक के ज्योति नगर दीपका, विश्राम नगर झावर, सीआईएसएफ गेवरा, सीआईएसएफ कुसमुंडा, कटघोरा वार्ड 15, विजयनगर, छिर्रा, एनटीपीसी झगराखंड, कृष्णा विहार कॉलोनी, छुरीकला, कोरबा ब्लाक के परसाभाठा बाल्को, रविशंकर शुक्ल नगर, पाली ब्लॉक के रजकम्मा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के महोरा एवं सुतर्रा में कोविड संक्रमित मिले हैं।

Spread the word