December 23, 2024

तुलसी नगर में जुआ खेल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 31 दिसंबर। 30 दिसंबर 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला की तुलसी नगर में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति एकत्र होकर रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव द्वारा अपने मातहत स्टॉफ प्रधान आरक्षक दिलीप झा, आरक्षक तिलक पटेल, रितेश शर्मा, राकेश यादव एवं विद्या सिंह सिदार के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। इस दौरान जुआ खेल रहे दो आरोपी पिंटू खान पिता मतीन खान उम्र 20 साल, शुभम साहू पिता गोरेलाल साहू उम्र 25 साल दोनों निवासी तुलसी नगर जिला कोरबा के पकड़े गए। जिनके पास व फड़ से नगदी रकम 1510 रूपए एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर दो आरोपी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Spread the word