January 10, 2025

ई एंड एम विभाग के पांच अधिकारियों का तबादला

कोरबा 31 दिसंबर। कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनी एसईसीएल में विद्युत एवं यांत्रिकी संवर्ग के पांच अधिकारियों का तबादला हुआ है। जिसमें कोरबा जिले के एसईसीएल अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं।

उप महाप्रबंधक (कार्मिक/अधि स्था.) एसईसीएल मुयालय बिलासपुर सुजाता रानी द्वारा 30 दिसंबर को जारी आदेश में एसईसीएल गेवरा के महाप्रबंधक ई एंड एम एम.के.ठाकुर को कोरबा एरिया, कोरबा के स्टाफ ऑफिसर जयप्रकाश सिंह को कोरबा से दीपका एरिया, गेवरा के प्रोजेट इंजीनियर सी.बी.सिंह को स्टाफ ऑफिसर गेवरा एरिया, गणेश कुमार सिन्हा हसदेव एरिया को भटगांव एरिया का स्टाफ ऑफिसर एवं विनय प्रकाश सिंह को जुमना कोतमा एरिया से स्थानांतरित कर स्टाफ ऑफिसर चिरमिरी एरिया पदस्थ किया गया है। आदेश में स्थानांतरित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालने को कहा गया है।

Spread the word