December 23, 2024

धनवार समाज मे देवी देवता पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भूमि पूजन

कोरबा 1 जनवरी। ग्राम मैनपार देवलपाठ में आज अखिल भारतीय आदिवासी धनवार समाज के द्वारा अपने ईष्ट देवी. देवता, करम देव पूजा स्थापना व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम समाज उत्थान के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री ननकीराम कंवर पूर्व गृहमंत्री, विधायक रामपुर क्षेत्र द्वारा 10 लाख के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन मैनपार देवलपाठ में किया गया। साथ ही धनवार समाज को आगे बढ़ने व छत्तीसगढ़ के मुलधरोहर को इसी तरह बनाएं रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संदीप कंवर जिला पंचायत सदस्य कोरबा, रामनारायण शराफ, तेरस बाई देवलपाठ सरपंच, पौराणिक महाराज, नरेंद्र बिंझवार, उमेश राठौर, रोहित राठौर, शैलेन्द्र कुम्हार, गिरजा साहू अन्य जगह से धनवार समाज के राष्टीय अध्यक्ष बेदलाल धनवार, जगदीश धनवार, शांतिलाल धनवार, संबोधन तथा पूरे गांव के धनवार समाज की उपस्थित गरिमा मई रही।

Spread the word