December 23, 2024

जेठ ने अपनी बहु को मौत के घाट उतारा

कोरबा 1 जनवरी। ग्राम छिंदपुर में जेठ ने अपनी बहु को टांगी से हमलाकर मौत के घाट उतारा दिया। विधवा महिला चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। अन्ततः जेठ ने जमीन विवाद के चलते भाई की विधवा पत्नी को काट डाला।

मामला कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम छिंदपुर का है। अपने सास ससुर के साथ रहती आ रही अमरीका श्रीवास उम्र 35 वर्ष पति स्व गिरधारी श्रीवास से जेठ बनवारी श्रीवास उम्र 55 वर्ष जमीन विवाद को लेकर बहस करने लगा। मिली जानकारी के अनुसार छिंदपुर निवासी बनवारी के साथ 4 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था जो शुक्रवार सुबह 10.30 बजे हत्या में तब्दील हो गया। अमरीका बाई श्रीवास पति स्व गिरधारी श्रीवास 35 वर्ष के बीच आपस मे विवाद होते हुए बनवारी श्रीवास ने अपने घर के सामने धारदार हथियार से गला में वार किया जिससे महिला की मृत्यु हो गई ।

Spread the word