December 23, 2024

उन्मुखीकरण-प्रशिक्षण आयोजित किया गया

कोरबा 1 जनवरी। जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में ’पढ़ना-लिखना अभियान’ के अंतर्गत 30 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से शाम पांच बजे तक मास्टर टेऊनर्स का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण-प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिला परियोजना अधिकारी, श्रीमती डॉ सीमा भारद्वाज ने बताया कि प्रौढ़ शिक्षार्थियों का आंकलन महापरीक्षा अभियान 30 सितम्बर 2021 को आयोजित किया गया था। महापरीक्षा अभियान में जिले के 31 वार्डो तथा 39 ग्राम पंचायत के शिक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। शेष शिक्षार्थियों तथा नए असाक्षरों को साक्षरता कक्षाएं प्रारम्भ कर आगामी महापरीक्षा में शामिल कराने हेतु 30 दिसम्बर 2021 को सुबह 10.00 बजे से शाम पांच बजे तक मास्टर टेऊनर्स का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण-प्रशिक्षण जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में आयोजित किया गया। श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि जिले के शेष असाक्षरों का दुबारा सर्वे कराया जाएगा तथा कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल प्रशिक्षक विकासखंडवार स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे तथा स्वयंसेवी शिक्षक प्रौढ़ शिक्षार्थियों को पठन-पाठन करायेंगे। इस आयोजन में जिले के मास्टर टेऊनर्स श्री मनोज वैष्णव, श्रीमती संध्या साहू के द्वारा सभी विकासखंडों से कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, उन्मुखीकरण-प्रशिक्षण में जिला साक्षरता मिशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word