October 5, 2024

अवसादग्रस्त महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 2 जनवरी। कुसमुण्डा टाउनशीप अंतर्गत कुसमुण्डा के विकासनगर में निवासरत एक महिला ने पति की मौत के बाद कल देर सायं फांसी लगा ली। वह पति का साथ छुटने से अवसाद में थी।

जानकारी के अनुसार कुसमुण्डा टाउनशीप अंतर्गत कुसमुण्डा के विकास नगर में निवासरत रामप्रसाद डडसेना कोयला परिक्षेत्र में संबंद्ध एक निजी कंपनी जीटीपी में कार्यरत था। पिछले वर्ष उसकी असामयिक मौत हो गई। उस दौरान एक पुत्र एवं पुत्री व अपनी पत्नी ललिता डडसेना उम्र 45 के भरोसे छोड़ गया था। उसी समय से दोनों बच्चों के भविष्य एवं लालन-पालन तथा पढ़ाई को लेकर ललिता चिंता के कारण अवसाद में रहने लगी थी। यहां तक की वह घर में भी अच्छे से खाना-पीना नहीं कर पाती थी। उसके इस तरह रहने के कारण उसके दोनों छोटे बच्चे भी परेशान रहने लगे थे। कुल मिलाकर ललीता अवसाद में रहते हुए भी परिवार की गाड़ी किसी तरह से अपने कंधे को देकर खींच रही थी। बताया जाता है कि कल भी वह पति के मौत को याद कर दिन भर परेशान रही। यहां तक की अपरान्ह उसने अपने घर में बच्चों के इधर-उधर होने के समय फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई। इसका आभास होते ही उसके पुत्र-पुत्री ने पड़ोसियों को चीख-चीखकर जानकारी दी। जिसके बाद ललिता को फंदे से पड़ोसियों ने उसके बच्चों के साथ मिलकर उतारा। यहां तक की अतिशीघ्र उसे उपचार के लिए एसईसीएल के विकासनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी नाड़ी चल रही थी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्स उसे कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाये जाने पर ललिता डडसेना को चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसके मौत होने की पुष्टि होते ही दोनों बच्चों बिलख-बिलख कर रोने लगे। जिसके कारण अस्पताल में काफी देर तक गम का माहौल बना रहा। अस्पताल के वार्ड ब्याय द्वारा सूचना दिये जाने पर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word