December 26, 2024

धार्मिक सोहाद्र बिगड़ा, युवराज यशप्रतापसिंह जूदेव ने ज्ञापन सौंपा

जशपुर 3 जनवरी : जशपुर जिले के ग्राम अस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधरझर के सरना पूजा स्थल में असामाजिक तत्वों ने हिंदूओं के धर्म आस्था को ठेस पहुंचाते हुवे तोडफोड कर वहाँ अपना झंडा लगा दिया है जिससे धार्मिक सौहाद्र बिगड़ रहा है।उक्त घटना की समुचित जानकारी ले आगे की कार्यवाही हेतु रणनीति बनाने जशपुर राजघराने के युवराज यश प्रताप सिंह जुदेव द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ अस्ता थाना पहुंच कर सम्बंधित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए अस्ता थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञात हो कि आस्था थाना क्षेत्र में दिनांक 30 12 2021 एवम पुनः 11 2022 को बाला छापर जसपुर से दिलीप एवं राजेश चिरबगीचा जे एच 01 एक्यू 8926 पहिया वाहन में आकर हमारे पूर्वजों से चलते आ रहे हैं धार्मिक सरहुल सरना पूजा स्थल पर कबरा झंडा गाड़ने एवं घृणित कार्य किया गया है। सरना स्थल पर झंडा गाड़ने से मना करने के लिए सबो राम को हिरदु टोप्पो के द्वारा मारपीट किया गया। इससे क्षेत्र में धार्मिक सोहाद्र बिगड़ गया है। इस मामले में युवराज यशप्रतापसिंह जूदेव ने तत्काल संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी अस्ता को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा है।

Spread the word