December 23, 2024

कोरबा: तेजी से पाँव पसार रहा है कोरोना, सोमवार को 38 मिले

कोरबा 3 जनवरी। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। जिले में सोमवार को 38 कोरोना रोगी चिन्हित किए गए। इनमें 13 रोगी कटघोरा ब्लॉक, 3 रोगी पाली ब्लॉक और शेष सभी रोगी कोरबा ब्लॉक में पाए गए हैं।

कटघोरा के जमनीपाली, गेवरा बस्ती, आदर्श नगर कुसमुंडा, ज्योति नगर, दीपिका कॉलोनी, बाकीमोंगरा, यमुना विहार, गोपालपुर, जमनीपाली बस्ती में रोगी पाए गए। वहीं कोरबा ब्लॉक के बालकों रजगामार एसबीएस कॉलोनी भदरापारा, मानिकपुर, महावीर नगर, इंदिरा कमर्शियल कामपलेक्स, शिवाजी नगर, आईटीआई, रामपुर में अनेक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी को लगातार पांचवे दिन जिले में बड़ी तादाद में कोरोना के मरीज मिले हैं। इन पांच दिनों में गुरुवार 30 दिसम्बर को 21, शुक्रवार 31 दिसम्बर को 16, शनिवार 01 जनवरी को 14, रविवार 02 जनवरी को 40 और सोमवार 03 जनवरी को 38 कोरोना मरीज कोरबा जिले में चिन्हित किये गए हैं। इस तरह बीते पांच दिनों में 129 नए कोरोना मरीज जिले में पाए गए हैं।

Spread the word