December 25, 2024

तखतपुर के मुड़पार में नेता प्रतिपक्ष ने की ग्रामीणों से मुलाकात, जिम्मेदार लोगों पर नहीं हो रही कार्यवाही: कौशिक

रायपुर 27 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तखतपुर के मुढ़पार गांव जाकर गायों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों से भेंट कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।उन्होंने कहा कि केवल इस पूरे मामले में निर्दोष लोगों पर कार्यवाही करके प्रदेश सरकार दोषियों को बचाना चाहती है। घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होने से सब में असंतोष है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में कार्यवाही को लेकर जो औपचारिकता की जा रही है। जिसकी हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मसले में कुछ लोगों को जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार को पूरे मामले की सूक्ष्मता से एक स्वतंत्र कमेटी गठित करके जांच करानी चाहिये ताकी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाये। इस मौके पर सांसद अरुण साव, विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत,प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी,राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, जिला उपाध्यक्ष धनश्याम कौशिक, कृष्ण कुमार कौशिक सहित स्थानीय नागरिक,पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
Spread the word