December 23, 2024

भैंस की मौत को लेकर भाभी से की अभद्रता, अपराध हुआ दर्ज

कोरबा 4 जनवरी। घर में रखी गई भैंस की बीमारी के कारण हुई मौत के मामले को लेकर देवर ने भाभी से अभद्रता की। पीड़िता ने कोरबी पुलिस चौकी में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करायी। आरोपी के खिलाफ 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार पसान पुलिस थाना की कोरबी चौकी के अंतर्गत 26 किमी दूर घोंसरा गांव में यह घटना हुई। चौकी प्रभारी बसंत साहू ने बताया कि रामलखन गोंड़ के द्वारा अपनी भाभी मीना गोंड़ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। खबर के अनुसार रामलखन ने अपनी जरूरतों के लिए घर में मवेशी रखे थे। चार वर्ष पहले एक भैंस की मौत हो गई। वह बीमार चल रही थी और इस बारे में सभी को जानकारी थी। अरसे बाद इस मामले को उठाया और भाभी पर आरोप लगाया कि जादू-टोना के चक्कर में घटना हुई। पीड़िता ने इसे गलत ठहराया और पुलिस को शिकायत की। चौकी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की और अपराध दर्ज किया।

Spread the word