December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1059 कोरोना मरीजों की पहचान

रायपुर 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 1059 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2977 हो गए हैं।

1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 3 मौतें हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 89, राजनांदगांव 44, बालोद 3, बेमेतरा 0, कबीरधाम 7, रायपुर 343, धमतरी 5, बलौदाबाजार 2, महासमुंद 7, गरियाबंद 3, बिलासपुर 159, रायगढ़ 141, कोरबा 73, जांजगीर-चांपा 24, मुंगेली 5, जीपीएम 4, सरगुजा 12, कोरिया 21, सूरजपुर 13, बलरामपुर 2, जशपुर 32, बस्तर 2, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 46, कांकेर 2, नारायणपुर 0, बीजापुर 19, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1010513 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993932 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13604 मौतें हो चुकी हैं।

Spread the word