कोरबा में कोरोना ब्लास्ट: मंगलवार को मिले 71 मरीज, 6 दिन में दोहरा शतक लगाया
कोरबा 4 जनवरी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले भर से 71 संक्रमित दर्ज हुए हैं, जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतिनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक से सुभाष नगर, बालकोनगर, जीईटी हॉस्टल बालको, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रेलवे कालोनी कोरबा, साडा कालोनी, अंबेडकर चौक बालको, कलेक्टोरेट कालोनी, आरएसएस नगर, ओम फ्लैट, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, ग्राम जिल्गा श्यांग, साडा कालोनी बालको, दैहानपारा, पाड़ीमार भदरापारा, पावर इम्पिरिया राईस डीडीएम रोड, वार्ड-8 आजाद नगर बालको, टीपी नगर, एमपी नगर, संजय नगर बालको, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी, खरमोरा, पाली ब्लॉक से हरदीबाजार तिवरता बस्ती, रतिजा प्लांट से संक्रमितों को दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 705 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत। आज 04 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 35 हजार 705 सैंपलों की जांच में से 1059 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 03 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं 12 जिलें में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज 04 जनवरी को 03 जिलों बेमेतरा, कोण्डागांव एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। दंतेवाड़ा से 01, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर एवं कांकेर से 02-02, बालोद एवं गरियाबंद से 03-03, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 04, धमतरी एवं मुंगेली से 05-05, कबीरधाम एवं महासमुंद से 07-07 कोरोना संक्रमित पाए गए।