December 23, 2024

भू-विस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लगाया ठगे जाने का आरोप

कोरबा 5 जनवरी। एसईसीएल रानी अटारी चिरमिरी प्रबंधन द्वारा 2013 मे भ-ूअर्जन कर पुनर्वास नीति के तहत नौकरी देने के नाम पर 9 साल तक ठगे जाने के संबंध में प्रभावित पीड़ित किसानों द्वारा जन चौपाल में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।

जिस पर ध्यानाकर्षण कराते हुए किसानों ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बोला गया था कि मुआवजा राशि उठाने के बाद शीघ्र आप सबको काम पर रखा जाएगा किंतु आज तक एसईसीएल द्वारा पुनर्वास नीति के तहत कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके कारण हम 14 परिवार के प्रभावित किसानों को रोजी रोटी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस तरह एसईसीएल प्रबंधन द्वारा धोखाधड़ी कर हमें ठगा जा रहा हैं, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर कलेक्टर से निवेदन कर शिकायत की गई है, पीड़ित किसानों ने एसईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन द्वारा वादाखिलाफी कर बिना रोजगार दिए अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य कर बाउंड्री वाल किया जा रहा है, जिसे शीघ्र बंद कराई जाए, साथ ही प्रभावित किसानों ने रोजगार उपलब्ध कराने के बाद ही निर्माण कार्य कराने की बात कही है ऐसा नहीं करने पर किसानो को ना चाहते हुए, काम रोको आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Spread the word